आज की कमोडिटी ट्रेडिंग टिप्स जो देगी आपको दुगना मुनाफा

http://www.bonazcapital.com/free-trial/
कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 1.5 फीसदी उछल गया है। कल भी इसमें 1.5 फीसदी की तेजी आई थी। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 1 करोड़ इक्कीस लाख बैरल घट गया है। भंडार में ये गिरावट पिछले 30 साल में सबसे ज्यादा है। वैसे आज वहां इन्वेंट्री की सरकारी रिपोर्ट भी जारी होगी जिसपर बाजार की नजर टिकी हुई है। इस बीच सोना एक छोटे दायरे में सिमट गया है। इसमें 1345 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। चांदी भी 20 डॉलर के नीचे है।

आज यूरोपीय सेंट्रल बैठक की बैठक है और साथ ही अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े भी जारी होंगे। इसपर बाजार की नजर है। ऐसे में कॉपर लगातार मजबूती दिखा रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कल इसमें करीब 1 फीसदी की तेजी के बाद आज भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर पड़ गया है और 1 डॉलर की कीमत फिर से 66.5 रुपये के पास पहुंच गई है।

अधिक मुनाफे के लिए अभी रजिस्टर करिये।
http://www.bonazcapital.com/free-trial/
 

Comments

Popular posts from this blog

जानिए क्या है अमरनाथ?? कैसे आया ये तीर्थ अस्तित्व में ??

अगर आप है परेशान दैनिक जीवन की परेशानियों से तो जानिए कुछ शर्तिया मंत्र और टोटके जो समाधान करेंगे समस्या का

क्या होती है शाबर मंत्र साधना? कैसे करे शाबर मंत्र साधना?