जानिए ज्योतिष के अनुसार केसा होना चाहिए आपके वाहन का रंग


आपके वाहन का रंग और अंक यदि आपके मूलांक के अनुसार हो तो वह अघिक उपयुक्त रहेगा वाहन के अंक [नंबर] तथा रंग के शुभत्व का निर्धारण अंक ज्योतिष के मूलांक के स्वामी तथा ज्योतिष शास्त्र में वर्णित उस मूलांक स्वामी के नैसर्गिक मित्र ग्रहों के स्वामित्व वाले अंकों के आधार पर किया जाना
हितकर होता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि किसी व्यक्ति की जन्म तारीख ही उसका मूलांक होती
है जैसे 19 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1+9= 10 अर्थात् एक होगा। वाहन अंक जानने के लिए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबरों को जोड़कर इकाई में परिवर्तित करते हैं जैसे 5674 नंबर का अंक बनेगा- 5+6+7+4= 22= 2+2= 4। एक से नौ मूलांक तक के व्यक्तियों के लिए वाहन अंक तथा उसके रंग का शुभत्व इस प्रकार जानें-
मूलांक-1: जिनका जन्म किसी भी मास की 1, 10, 19 अथवा 28 तारीख को हुआ हो, तो उनका मूलांक एक होगा।इनके लिए 1, 2, 3 व 9 अंक वाले वाहन शुभ रहेंगे इनके लिए सुनहला, सफेद, पीला, ताम्रवर्ण, हल्का भूरा तथा क्रीमिश रंग शुभ रहेंगे। काला तथा नीला रंग शुभ नहीं।
मूलांक- 2: जिनका जन्म किसी भी मास की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ हो उनके लिए 1, 2 तथा 5 अंक वाले वाहन शुभ रहेंगे। इन्हें सफेद, क्रीम, अंगूरी तथा हल्का हरा रंग शुभकारक है।
मूलांक- 3: जिनका जन्म किसी भी मास की 3, 12, 21 व 30 तारीख हो हुआ है। उनके लिए 1, 2, 3 व 9 अंक वाले वाहन शुभ होते हैं। इनके लिए पीला, हल्का गुलाबी, क्रीमिश, सफेद रंग शुभ है।
मूलांक- 4: किसी भी माह की 4, 13, 22 तथा 31 तारीख को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 4 होता
होता है। इनके लिए 4, 5, 6, 7 व 8 अंक वाले वाहन शुभ श्रेयस्कर रहेंगे इनके लिए धूप-छांव, हरा, सफेद, खाकी, भूरा, नीला तथा काला रंग श्रेष्ठ रहेगा।
मूलांक- 5: जिनका जन्म 5, 14 तथा 23तारीख को हुआ है । इनके लिए अंक 1, 5 तथा 6 वाले वाहन शुभ
हैं। हरा, सूआ पंखी, मूंगिया, ताम्रवर्ण, क्रीमिश तथा चमकीले रंग वाले वाहन शुभ रहेंगे।मूलांक- 6: जिनका जन्म किसी मास की 6, 15, 24 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 6 होगा । इनके लिए 5, 6 व 8 अंक वाले वाहन शुभ श्रेयस्कर रहेंगे। इनके लिए हल्का नीला, आसमानी, हल्का खाकी, भूरा तथा हल्का गुलाबी रंग श्रेष्ठ रहेगा।
मूलांक- 7: जिनका जन्म 7, 16, 25 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक स्वामी केतु है। इन्हें 4, 5, 6, 7
तथा 8 जोड़ वाले अंक के वाहन शुभ रहेंगे। इनके लिए शुभ रंग धूप-छांव, हरा, सफेद, नीला तथा काला है।
मूलांक- 8: दिनांक 8, 17 तथा 26 को जन्मे व्यक्तियों के लिए 5, 6 तथा 8 अंक वाले वाहन शुभ
श्रेयस्कर रहेंगे। इन्हें गहरे रंग नीले, काले तथा हरे, काकरोजी, स्लेटी आदि शुभ रंग
श्रेयस्कर हैं।
मूलांक- 9: किसी भी माह की तारीख 9, 18, 27 को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक स्वामी मंगल होगा। इन्हें 1, 2
व 3 अंक वाले वाहन शुभ हैं। इनके लिए शुभ रंग गुलाबी, गहरा लाल, मैरून नारंगी, पीले या इनसे संबंधित दो रंगों से मिलाकर बने रंग शुभ रहेंगे। जिन व्यक्तियों के पास पहले से जिस किसी भी अंक या रंग का वाहन है तथा वे उनके लिए शुभ श्रेयस्कर है तो उन्हें उसी
को शुभ अंक और रंग मानना चाहिए। उपयुक्त अंक और रंग पर वह विचार नहीं करें।
जानिए क्या हो आपकी राशी अनुसार आपके वाहन का कलर/रंग--
ग्रह दोष दूर करने के लिए रंगो का ,रुमाल ,बेड कवर, चादर, कपड़े, गहने, पर्दे ,पर्स, वस्त्र पहनें , घर की सजावट में ,महिलाएँ इन रंगों की बिंदी ,सोफा कवर या पिलो कवर,सफलता ,होली मे रंग आदि का इस्तेमाल कर सकते
हैं.राशि के अनुसार रंगो  का उपयोग किया  जाए तो धन संबंधी शुभ फल प्राप्त होते हैं।
मेष राशि- राशि का  स्वामी और रंग  क्या है । मेष का स्वामी :मंगल है । मेष राशि का रंग : लाल, गुलाबी और ऑरेंज हैं। मेष राशि के जातक लालिमायुक्त, सफेद, क्रीमी तथा मेहरून रंग के वाहन
प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
---------------------------------------------------------------------------------------
वृष राशि- वृषभ राशि का स्वामी: शुक्र है। वृषभ राशि का रंग :  सिल्वर ,नीला , आसमानी ,सफ़ेद,चमकीले और भड़कीले । लाल, सफेद, गेहूंआ या गुलाबी रंग या इनसे मिश्रित रंगों के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
-------------------------------------------------------------------------------------------------
मिथुन- मिथुन का स्वामी :बुध हैं। मिथुन : - हरा, हल्का हरा , हल्का नीला । आपके लिए हरी, फिरोजी, सुनहरा
सफेद या सफेद रंग के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
कर्क- कर्क राशि का स्वामी :चन्द्रमा है। कर्क राशि का रंग :  सफ़ेद , दूधिया और रूपहला  श्वेत व लाल या इनसे मिश्रित रंग अथवा लालिमायुक्त सफेद रंग  के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
--------------------------------------------------------------------------------------------
सिंह- सिंह  राशि का स्वामी : सूर्य है। सिंह :  गुलाबी , हल्के हरे, नारंगी, पीलेभगवा,चमकता रूपहला और सुनहरा पीला । गुलाबी, सफेद, गेरूआ, फिरोजी तथा लालिमायुक्त सफेद रंग के वाहन प्रयोह
करें,लाभकारी रहेगा |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कन्या- कन्या का स्वामी : बुध हैं। कन्या राशि का रंग :  साफ़ धुले पत्ते जैसा हरा, हल्का हरा,
हल्का नीला । आप हरे, फिरोजी व सफेद रंग  के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
तुला- तुला राशी का स्वामी :शुक्र हैं। तुला राशि का रंग: अनुकूल - चटकीला सफ़ेद , गुलाबी , मोती जैसा सफ़ेद ,चमकदार रंग,। जामुनी, सफेद, गुलाबी, नीली, ऑफ व्हाइट एवं आसमानी रंग के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वृश्चिक- वृश्चिक का स्वामी :मंगल  हैं। वृश्चिक राशि का रंग : हल्का लाल , मैरून , सिंदूरी लाल , गुलाबी और ऑरेंज। सुनहरी सफेद, मेहरून, गेरूआ, लाल, चमकीली गुलाबी या इन रंगों से मिश्रित रंग के
वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
धनु- धनु राशि का स्वामी : गुरु है धनु राशि का रंग  : पीले, नारंगी,  रंग गुलाबी  ।
पीला, सुनहरा, चमकदार सफेद, गुलाबी या लालिमायुक्त पीले रंग के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मकर- मकर राशि का स्वामी :शनि हैं । मकर राशि का रंग :आसमानी व नीले , फिरोजी ,गहरा नीला,
गहरा हरा, काला और भूरे। सफेद, चमकीला सफेद, हल्का सुनहरी, मोरपंखी, बैंगनी तथा आसमानी रंग के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुंभ- कुम्भ का स्वामी : शनि हैं। कुम्भ राशि का रंग :  गाड़ा नीला , बैंगनी , गहरा नीला, गहरा हरा, काला और भूरा।
जामुनी, नीला, बैंगनी, आसमानी तथा चमकीला सफेद रंग के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मीन- मीन का स्वामी :गुरु हैं। मीन राशि का रंग :  हल्दी जैसा हलका पीला । पीला, सुनहरा, सफेद, बसंती रंगों के वाहन प्रयोग करें,लाभकारी रहेगा । सदा अनुकूल प्रभाव देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए क्या है अमरनाथ?? कैसे आया ये तीर्थ अस्तित्व में ??

अगर आप है परेशान दैनिक जीवन की परेशानियों से तो जानिए कुछ शर्तिया मंत्र और टोटके जो समाधान करेंगे समस्या का

क्या होती है शाबर मंत्र साधना? कैसे करे शाबर मंत्र साधना?