जानिए राशि के अनुसार केसा होगा आपके जीवन साथी का स्वाभाव

हमारे ज्योतिष ग्रंथों में नाम के पहले अक्षर का काफी अधिक महत्व बताया गया है. पुरानी मान्यताओं के अनुसार
व्यक्ति के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है, उसी राशि के अनुसार नाम का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है. चंद्र की स्थिति के अनुसार ही हमारी नाम राशि मानी जाती है. सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग अक्षर बताए गए हैं.नाम के पहले अक्षर से राशि मालूम होती है और उस राशि के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है |
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि इस तरह जानिए अपनी राशियों और अपने जीवन साथी को-
मेष : इस राशि व्यक्ति भीड़ में भी अलग नंजर आते हैं. इनमें दिखावे की आदत अधिक होती है. लोगों के बीच अपनी उपस्थिति का अहसास कराना ये बख़ूबी जानते हैं. यदि इनकेसाथ विचारों का तालमेल आसान काम नहीं है. यदि इनकेसाथ अपनी ताल मिलानी है तो आपको भी रहना होगा एक्टिव और उर्जावान.
वृषभ : यदि आप वफ़ादार जीवनसाथी चाहती हैं तो इन पर आंख बंद करकेभरोसा कर सकती हैं। थोड़े जिद्दी जरूर
होते हैं, लेकिन इनके रोमांटिक होने मे कोई शक नहीं है. इन्हें रिझाने केलिए आपको नारी के सारे गुण अपनाने होंगे.
मिथुन : इस राशि के पुरुष बुद्विजीवी होते हैं. हो सकता है आप पहली बार में इन्हें बोर समझें, लेकिन
इनका व्यवहार कुछ ऐसा होता है कि लोग जल्दी इनके प्रति आकर्षित नहीं होते, लेकिन इन सबसे परे इनका एक संवेदनात्मक कोना भी है.
कर्क : ये सबसे ज़्यादा संवेदनशील व्यक्ति होते हैं. यदि आप बहुत विनम्र और दयालु पति चाहती हैं तो ये आपके लिए सही साबित होते हैं. साथ ही इनमें अंडरस्टैंडिंग बहुत होती है. साथ ही इन पर असानी से भरोसा किया जा सकता है. ईमानदारी में ये हमेशा खरे उतरते हैं. इसलिए ये अच्छे पति साबित होते हैं.
सिंह : इस राशि के व्यक्ति बहुत बड़े समहू से घिरा होने दिखाई देने तो समझ लिजिए किवह सिंह राशि के है. ये
स्पष्टवादी है. किसी उदेश्य को लेकर ये इरादा भी ऊंचाइयों को पाने का है तो आपका सिंह राशि के व्यक्ति हैं.
कन्या :  इसे राशि व्यक्ति हक़ीक़त से जुड़े होते है, ये अपने व्यक्तित्व से बख़ूबी परिचित होते हैं और ये आलोचक होते हैं. हर बात का बारीकी से विश्लेषण करते हैं. ये जानते हैं कि आपके लिए क्या ठीक है क्या नहीं इसलिए ऐसे लोगों से सोच समझ कर ही इन्हें चुनिएगा.

तुला : सभी राशियों में तुला राशि ही ऐसी है जिसके व्यक्ति बेहद रोमांटिक होते हैं. ख़ूबसूरती इन्हें पसंद
होती है. ये शांत स्वभाव के होते हैं. इसलिए ख़ुद को उस तरह प्रस्तुत नहीं कर पाते जैसे ये हक़ीक़त में होते हैं.
इन्हें बच्चों की तरह प्यार से समझाकर रखें. ये हमेशा के लिए आपके होकर रह जाते हैं. इसलिए ये आपके साथ वफ़ादार साबित होते हैं.
वृश्चिक : जैसे कि इनकी राशि से पता चलता है, ज़्यादा छेड़छाड़ इन्हें पसंद नहीं वरना डंक मारने में पीछे नहीं रहेंगे. दिखने में आपको थोड़े रिज़र्व लग सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं, सही जीवनसाथी मिलने पर यह उनसे खुल जाते हैं. यह मन के गहरे होते हैं. जीवनसाथी बनाने के लिए आपको इन्हें गंभीरता से लेना पड़ेगा.
मकर : मकर राशि के लोगों को पढ़ने में काफी रूचि होती है. फ़ुर्सत के क्षणों में ये आपको बुक-स्टोर या किताबों
के बीच मिलेंगे. ये जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके चलते हैं. यदि आप सुरक्षित भविष्य चाहते हैं तो इस राशि के पुरुष आपके लिए बेहतर साबित होंगे.

धनु : ये घुमक्कड़ प्रवृति के होते हैं. प्रकृति से इन्हें ज़्यादा लगाव होता है. इन्हें घर के अंदर रखना मुश्किल होता है. एडवेंचर से जुड़ी चीज़ें जैसे ट्रेंकिंग, स्विमिंग आदि इनके शौक़ होते हैं. यदि आप खेल प्रेमी हैं तो इनका साथ आपको लुभाएगा.

कुंभ : यदि आपको भी सपनों की दुनिया में रहना पसंद है तो कुंभ पुरुष के साथ आपकी अच्छी जमेगी. ये भविष्य के सुनहरे सपने तो बुनते रहते हैं, अपनी अलग-अलग दुनिया भी बसा लेते हैं. समाज की भी इन्हें परवाह नहीं होती. इनके सपने आपका भी भविष्य संवार सकते हैं.
मीन : चूंकि इन्हें कई क्षेत्रों में रूचि होती है. इनसे आपका तालमेल होना आसान है, क्योंकि कहीं न कहीं आप दोनों की पसंद मिल ही जाएगी. आप इनसे किसी भी विषय पर बात कर सकते हैं. ये हर बात समान दिलचस्पी से सुनेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

जानिए क्या है अमरनाथ?? कैसे आया ये तीर्थ अस्तित्व में ??

अगर आप है परेशान दैनिक जीवन की परेशानियों से तो जानिए कुछ शर्तिया मंत्र और टोटके जो समाधान करेंगे समस्या का

क्या होती है शाबर मंत्र साधना? कैसे करे शाबर मंत्र साधना?